Road blocked with dead body of child

सलोन कोतवाली क्षेत्र में सलोन-ऊंचाहार मार्ग पर बच्चे का शव रखकर जाम लगाकर प्रदर्शन करते परिजन व
– फोटो : संवाद

सलोन (रायबरेली)। बालक की मौत के मामले में परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा बृहस्पतिवार शाम फूट पड़ा। शव रखकर सलोन-ऊंचाहार मार्ग जाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। पिता का आरोप है कि बेटे की हत्या करके शव को तालाब में फेंका गया। पुलिस केस दर्ज नहीं कर रही है। पुलिस परिजनों को समझाती रही, लेकिन वह कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

Trending Videos

सलोन कोतवाली क्षेत्र के राजा का पुरवा मजरे समसपुर खालसा निवासी राकेश कुमार गौतम का 10 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार गौतम मंगलवार दोपहर 12.30 बजे घर के समीप से खेलते समय रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। बुधवार शाम चार बजे गांव से कुछ दूर स्थित तालाब में सुधीर का शव पाया गया था। पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस मामले में टालमटोल कर रही थी। बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम के बाद बालक का शव गांव पहुंचा तो परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

मार्ग जाम होने की सूचना पर तहसीलदार दीपिका सिंह, सलोन कोतवाली के अलावा कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पिता का आरोप था कि समय रहते अगर पुलिस उनके लड़के की खोजबीन कर लेती तो उनका बेटा जिंदा होता। बेटे के गायब होने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बावजूद पुलिस ने प्रकरण में ढिलाई बरती।

मामले में हत्या का केस दर्ज किया जाए। दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सीओ सलोन प्रदीप कुमार ने बताया कि परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *