{“_id”:”67b76d9b3611f4ad340acc54″,”slug”:”up-board-exams-will-begin-february-24-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी बोर्ड: 24 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षा, केंद्रों पर बाहरी व्यक्ति मिलने पर दर्ज होगा केस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बोर्ड परीक्षा के बारे में जानकारी देते अधिकारी। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में सूरसदन में बैठक कर जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा के लिए नए नियमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मचारियों का परिचयपत्र से ही प्रवेश होगा। इनको प्रशासन ही बनाएगा।
Trending Videos
इनके अतिरिक्त कोई ओर केंद्र पर मिला तो केस दर्ज कराया जाएगा। प्रश्नपत्रों को डबल लॉकर में रखने, सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखने समेत अन्य के बारे में दिशा-निर्देश दिए।
डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर चपरासी, सफाईकर्मी समेत अन्य कर्मचारियों के लिए प्रशासन परिचयपत्र बनाएगा। इनका सत्यापन भी होगा। संबंधित केंद्रों से सूची मांगी है।
अभी तक स्कूल प्रबंधन ही परिचयपत्र जारी करता था, जिससे नकल कराने की आशंका रहती थी। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे के माध्य से सभी केंद्रों पर नजर रखी जाए। केंद्र पर किसी गड़बड़ी की आशंका पर तत्काल जांच की जाए। सचल दल सक्रिय रहे। सॉल्वर को उम्र कैद, एक करोड़ रुपये का जुर्माना समेत अन्य सजा का प्रावधान है।
डीएम ने केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक समेत परीक्षा से जुड़े लोगों को इस बाबत जागरूक करने के लिए भी कहा। संचालन रीनेश मित्तल ने किया। बैठक में संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. आरपी शर्मा, डीआईओएस द्वितीय विश्व प्रताप सिंह, मानवेंद्र सिंह, डॉ. अनिल वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।
166 केंद्रों पर 1.23 लाख छात्र होंगे शामिल
डीआईओएस चंद्रशेखर ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी 12 मार्च तक 166 केंद्रों पर होगी। 57 केंद्रों को संवेदनशील और 21 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। इनमें 1.23 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। 187 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 6 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। राजकीय इंटर कॉलेज, शाहगंज समेत 6 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं जमा की जाएंगी। हाईस्कूल में 4,40,163 और इंटरमीडिएट के लिए 3,91,934 उत्तर पुस्तिकाएं मिली हैं।