Robbery at midnight in Mainpuri: Criminals raid house of a fertilizer seller shoot watchman steal goods worth

मैनपुरी पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


मैनपुरी शहर के अवध नगर में मंगलवार की देर रात एक खाद विक्रेता के घर में घुसे बदमाशों ने लाखों रुपये जेवर लूट लिए। इस बीच परिजन आ गए तो भागने के दौरान बदमाश ने तमंचा से चौकीदार को गोली मार दी। घायल चौकीदार को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है।

Trending Videos

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अवध नगर निवासी नरसिंह नारायण गुप्ता खाद विक्रेता हैं। मंगलवार को उनकी भतीजी की शादी भोगांव में थी। इसमें पूरा परिवार घर में ताला लगाकर गया हुआ था। देर रात करीब एक बजे उनका साला संतोष, पवन और साले की पत्नी व उनकी पत्नी सुनीता गुप्ता भोगांव से वापस घर आए। देखा की दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने अपने चौकीदार विनोद भदौरिया को बुलाया। 

चौकीदार ने जब दरवाजा खटखटाया तो अंदर से बंद था। इस बीच अंदर से निकले तीन बदमाशों ने लोगों को सामने देख तमंचा से फायर कर दिया। गोली चौकीदार विनोद को गोली लगी और वह लहूलुहान होकर गिर गया। परिजन घबरा गए। इस बीच बदमाश वहां से भाग निकले। 

अवध नगर में हुई दुस्साहसिक वारदात के बाद लोग सहमे हुए हैं। पुलिस ने रात को ही तीन बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती चौकीदार की हालत गंभीर बनी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *