संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 05 Jun 2025 01:39 AM IST

RPF jawan returned the bag left in the train to the passenger

कासगंज लालकुआं-राजकोट एक्सप्रेस ट्रेन में छूटे बैग व अन्य सामान को यात्री को लौटाता आरपीएफ जवान


loader



कासगंज। राजकोट-लालकुआं एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में यात्री बैग छूट गया। आरपीएफ कर्मी ने उसका बैग ट्रेन से बरामद कर उसे लौटा दिया। मथुरा में ट्रेन से उतरते समय उसका बैग गाड़ी में ही छूट गया था। गुजरात के जिला जूनागढ़ थाना मांझेवादी के उमंग अपार्टमेंट निवासी अरविंद अमृत भाई राजकोट-लालकुआं एक्सप्रेस से मथुरा जा रहे थे। ट्रेन से उतरने की जल्दबाजी में उनका बैग स्लीपर कोच में ही छूट गया। ट्रेन के कासगंज पहुंचने पर आरपीएफ कर्मी महेश चंद मीना को स्लीपर कोच में बैग मिला। बैग में मिले मोबाइल नंबर पर यात्री को जानकारी दी गई। इसके बाद कासगंज पहुंचे यात्री अरविंद भाई को बैग सौंप दिया गया। बैग में नकदी, मोबाइल व अन्य सामान था। आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने बताया कि राजकोट-लालकुआं एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच मिले बैग को संबंधित यात्री के सुपुर्द कर दिया है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *