
बांकेबिहारी मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणें श्रीबांकेबिहारी के चरणों की वंदना करेंगी। इसके लिए ठाकुर जी भी जगमोहन में विराजमान हो बांसुरी वादन करेंगे। इस अदभुत नजारे को देखने के लिए हजारों भक्तों की वृंदावन में मौजूदगी रहेगी। इसकी तैयारियां मंदिर प्रबंधन ने अभी से शुरू कर दी हैं। वहीं साल में एक ही दिन मुरली बजाते श्रीबांकेबिहारी की इस झांकी का साक्षी बनने को देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं ने वृंदावन में डेरा डालना शुरू कर दिया है।