SP got the spelling of death written and the fake kidnapping was exposed

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


गन्ना क्रय केंद्र पर तौल का काम करने वाले युवक ने खुद के अपहरण की कहानी रची। रुपयों के लिए भाई के मोबाइल पर संदेश भेजा था। मोबाइल संदेश में लिखा था कि पुलिस को जानकारी देने में पर डेथ (हत्या) कर देने की धमकी दी थी। पुलिस ने अपहृत युवक को रूपापुर के पास से तलाश कर लिया। एसपी ने जब युवक से डेथ की स्पेलिंग लिखवाई तो फर्जी अपहरण का राजफाश हो गया। पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है।

Trending Videos

एसपी नीरज कुमार जौदान ने सोमवार को बताया कि कोतवाली पिहानी के बंदरहा निवासी संजय कुमार ने रविवार रात अपने भाई के अपहरण की सूचना दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके भाई संदीप थाना पाली क्षेत्र के मिर्जापुर गन्ना क्रय केंद्र पर तौल का काम एक माह से करते थे। भाई संदीप का किसी ने अपहरण कर लिया है और एक नंबर दिया है जिस पर रुपये भेजने के लिए कहा गया है। अपहर्ताओं ने वीडियो भी भेजा है जिसमें उसका भाई संदीप रस्सी से बंधा हुआ दिखाया गया है। रुपये न भेजने पर डेथ कर देने की धमकी दी गई है। बताया कि अपहरण की सूचना पर संदीप की बरामदगी के लिए पाली और सवाजयपुर पुलिस की टीमों को लगाया गया।

टीम में शामिल थाना पाली के उप निरीक्षक आशीष, सवायजपुर के उप निरीक्षक शिवशंकर मिश्रा, सिपाही सौरभ और मुनेंद्र सिंह ने संदीप को रूपापुर से तलाश है। बताया कि पूछताछ में संदीप ने बताया कि 30 दिसंबर को शाहाबाद-आंझी मार्ग पर बाइक से जाते समय एक बुजुर्ग को टक्कर लग गई थी। बुजुर्ग के उपचार के लिए रुपये की व्यवस्था के लिए उसने अपने अपहरण की फर्जी कहानी रची थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *