{“_id”:”67fc1d4abd70fcf1310902b0″,”slug”:”statue-site-leveled-using-bulldozer-case-filed-against-30-unknown-people-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-533234-2025-04-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बुलडोजर चलाकर समतल किया प्रतिमा स्थल, 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी/बरुआसागर। जरबो गांव के पार्क में बिना अनुमति डा. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने के मामले में पुलिस ने शनिवार देर रात बुलडोजर चलाकर प्रतिमा स्थल को समतल करा दिया। उधर, तनाव के चलते गांव में दिनभर पुलिस बल तैनात रहा। इस मामले में हंगामा करने के आरोप में 30 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।जरबो ग्राम पंचायत ने एक पार्क बनवाया है। शनिवार रात गांव के कुछ लोगों ने गाजेबाजे के साथ पहले जुलूस निकाला। इसके बाद पार्क में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने पहुंच गए। इसकी भनक लगने पर गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर बरुआसागर पुलिस पहुंच गई। तब तक पार्क के भीतर प्रतिमा स्थापित करने के लिए चबूतरा आदि तैयार कर लिया गया था। बिना अनुमति प्रतिमा स्थापित करने से पुलिस के रोकने पर हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर सीओ टहरौली अजय श्रोतिय समेत कई थानों से पुलिस बल पहुंच गया। किसी तरह पुलिस ने स्थिति को संभाला। प्रतिमा को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद आधी रात को बुल्डोजर से प्रतिमा स्थल को समतल करा दिया गया। सीओ के मुताबिक, बिना अनुमति प्रतिमा स्थापित करने एवं हंगामा करने के आरोप में 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है। उधर, घटना के बाद से रविवार को भी इलाके में तनाव रहा। गांव में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है।