आगरा के ट्रांस यमुना इलाके के महावीर नगर में जेल से छूटकर आए कुछ लोगों ने रविवार देर रात सराफ के घर पर पथराव, फायरिंग और तोड़फोड़ की। इससे परिवार दहशत में आ गया। वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस ने जांच शुरू की है।
Trending Videos
आधी रात को बोला हमला
घटना रविवार रात 12:30 बजे के बाद की है। महावीर नगर निवासी सराफ रवेंद्र कुमार ने बताया कि इलाके के कुछ युवक हाल में जेल से छूटकर आए हैं। उन्होंने बीती रात घर पर गाली गलौज की। जब वह बाहर नहीं निकले तो पथराव और फायरिंग की। इसके बाद दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। मीटर उखाड़ फेंका।
इस अराजकता से परिवार दहशत में है। सराफ का आरोप है कि आरोपी सभी लोग दबंग किस्म के हैं। उनके साथ कोई भी घटना कर सकते हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। सोमवार को घटना के सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि प्रथम दृष्टया कोई पुराना विवाद लग रहा है। घटना के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। हमलावरों की तलाश करके उन्हें जेल भेजा जाएगा।