Study of forensic science thugs who do digital arrest have connections with Cambodia and Vietnam

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


सीबीआई, ट्राई और ईडी का अधिकारी बनकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने वाले गैंग के दो अपराधियों को साइबर थाने की टीम ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने जूता कारोबारी की पत्नी को जनवरी में मनी लाड्रिंग में फंसाने की धमकी देकर डिजिटल अरेस्ट किया था। उनसे 2.80 लाख रुपये हड़प लिए थे।

Trending Videos

पकड़े गए आरोपियों में एक फोरेंसिक साइंस से ग्रेजुएशन तो दूसरा पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा है। गैंग सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुका है। उनके तार कंबोडिया और वियतनाम से जुड़े हुए हैं। आरोपी क्रिप्टोकरेंसी से विदेशों में भुगतान करते हैं।

पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी को मऊ रोड, खंदारी की रहने वाली निजहत खातून के पास इंटरनेशनल नंबर से वीडियो कॉल आई थी। इसमें साइबर क्रिमिनल ने खुद को बांद्रा, मुंबई का पुलिस अधिकारी बताकर मनी लाड्रिंग और नशीले पदार्थों की तस्करी के केस में फंसाने की धमकी देकर कई घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा था। इस दौरान साइबर अपराधियों ने उनके खातों से 2.80 लाख की रकम ट्रांसफर करवाई थी। साइबर पुलिस ने 20 जनवरी को केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *