{“_id”:”67c4c42728d7b43b9a09e395″,”slug”:”made-aware-about-employment-possibilities-in-agriculture-sector-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-505272-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: कृषि क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को लेकर किया जागरूक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के ओर से शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में छठवें दिन के प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं की ओर से गोद लिए तालपुरा में श्रमदान किया गया व मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
बौद्धिक सत्र में कृषि के क्षेत्र में रोजगार की संभावना विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक ऑल इंडिया कोऑर्डिनेटर रिसर्च प्रोजेक्ट डॉ. विजय यादव रहे। मुख्य अतिथि ने स्वयं सेविकाओं की ओर से व्यक्त की गयी विभिन्न जिज्ञासा को अपने वक्तव्य से समझाया। प्राचार्य प्रो. अनुभा श्रीवास्तव ने स्वरोजगार के प्रति सजग रहने हेतु समस्त स्वयं सेविकाओं को प्रेरित किया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय शंकर यादव ने किया। कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. रेनू सिंह ने आभार व्यक्त किया।