Three thieves of Sansi gang arrested had stolen the brides jewellery in Beheri

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के बहेड़ी में नैनीताल रोड स्थित बरातघर में शादी समारोह के दौरान हुई चोरी का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने मध्य प्रदेश के सांसी गिरोह के दो और राजस्थान के एक चोर को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दुल्हन के जेवरातों से भरा बैग बरामद किया है। इसके अलावा बारादरी थाना क्षेत्र बरातघरों से हुई चोरी के रुपये भी बरामद हुए हैं। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Trending Videos

12 फरवरी को मंडनपुर स्थित किंग रिसोर्ट में मोहल्ला टांडा निवासी मोहम्मद जोरेज की पुत्री की शादी थी। रात करीब 11 बजे दुल्हन का बैग चोरी हो गया, जिसमें जेवर थे। पीड़ित ने बहेड़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर संजय तोमर ने शादी में फोटोग्राफी करने वाले को बुलाकर सभी फोटो व वीडियो की जांच की। 

इंस्पेक्टर को मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ के सांसी गिरोह पर वारदात को अंजाम देने का शक हुआ। पुलिस ने शनिवार को मेगा फूड पार्क के पास प्रदीप कुमार नाम के युवक समेत तीन लोगों को पकड़ा। उनकी बोल भाषा कुछ अजीब थी। सख्ती से हुई पूछताछ में मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार टूट गया और उसने किंग रिसोर्ट में की गई वारदात को स्वीकार किया। इसके अलावा उसने बारादरी थाने के तीन बरातघरों में चोरी की वारदात की बात भी कबूली।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *