
आगरा में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में करणी सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी शीला गोगामेड़ी ने भी हुंकार भरी। कहा कि सांसद के माफी मांगने से कुछ नहीं होगा। अब माफी मांगने का सिस्टम ही नहीं रहा। उन्होंने कहा कि सांसद सुमन ने पहले जो कहा था कि सरकार सुरक्षा हटा दे, मैं करणी सेना से खुद निपट लूंगा, लेकिन करणी सेना का जब हुजूम उमड़ा तो वो भागकर दिल्ली जा बैठे। अगर, आपको हमसे मिलना था तो यहां आना चाहिए। हम उनका स्वागत करते हैं, वो हमारा स्वागत करते। फिर सुरक्षा लेकर घर पर क्यों बैठे हैं।

2 of 6
रक्त स्वाभिमान सम्मेलन।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शीला गोगामेड़ी ने एलान किया कि सांसद जी मिलने के लिए आइए न। कितने लोग आपसे मिलने के लिए आए हैं। देखते हैं महाराजा राणा सांगा के बारे में गलत बोलने का कितना दम है। जब तक आप हमें देखेंगे नहीं, तब तक आप हमें जानेंगे नहीं और जानने के लिए आपका मिलना बहुत जरूरी है। …तो सांसद साहब आइए अगर, आप सुन रहे हमारी आवाज, हो जाते हैं दो-दो हाथ। स्वागत के लिए जुटे हैं।
ये भी पढ़ें-Karni Sena Protest: छावनी बना सांसद आवास…सपा नेताओं के उड़े रहे होश, करणी सेना के प्रदर्शन पर ये बोले सुमन

3 of 6
रक्त स्वाभिमान सम्मेलन।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शीला गोगामेड़ी ने कहा कि क्या पता राणा सांगा की जयंती मनाकर हम चले भी जाएं। एक बात कह देती हूं, यहां पर पीछे क्या होगा। लेकिन आज का वक्त शायद कम हो सकता है। मगर, कल कोई गोगामेड़ी आएगा और इनको सबक सिखाएगा। तब कहां जाएंगे ये सांसद।
ये भी पढ़ें-आगरा: करणी सेना अध्यक्ष ओकेंद्र राणा की खुली धमकी, अब माफी से काम नहीं चलने वाला; हम कुछ भी कर सकते हैं

4 of 6
हाईवे पर किया हंगामा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
वापसी में तोड़फोड़, हंगामा, डांस
सम्मेलन समाप्त होने के बाद युवाओं ने पुलिस के बैरियर तोड़े। होर्डिंग और बैनर फाड़ डाले। कई जगह गाड़ियों को रोका। नारेबाजी की। एक्सप्रेस-वे पर केसरिया झंडे और तलवारें लहराकर डांस किया और वीडियो बनाते रहे। पुलिसकर्मी उन्हें आगे बढ़ाते रहे मगर वह नहीं मानें।

5 of 6
पुलिस रही मुस्तैद।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
युवाओं से सिकंदरा पुलिस ने जब्त किए डंडे
रक्त स्वाभिमान सम्मेलन की वजह से पुलिस हर चौराहे पर तैनात थी। संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। दोपहर में मथुरा की तरफ से आ रहे बस और एक ट्रैक्टर को सिकंदरा पुलिस ने चौराहे पर रोक लिया। दोनों वाहनों में 100 से अधिक डंडे थे। पुलिस ने डंडे जब्त करने के बाद ही लोगों को जाने दिया।