यूपी के सुल्तानपुर में शनिवार की रात अलग-अलग हादसों में तीन युवकों की जान चली गई। थोड़ी सी लापरवाही ने तीन घरों को गम में डुबा दिया। खबर मिली तो घरों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Trending Videos

कोतवाली नगर क्षेत्र के बघराजपुर निवासी संदीप चौरसिया पुत्र राम किशोर सेल्समैन का काम करता था। वह निजी काम से पयागीपुर की तरफ जा रहा था। रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी वह रेलवे क्रासिंग पार कर रहा था। इसी समय ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ेंः- जरा ध्यान दें: रफ्तार और शराब नहीं… मोबाइल की वजह से हो रहे सबसे ज्यादा हादसे, हैरान करने वाले आंकड़े

दूसरी घटना देर रात कोतवाली नगर क्षेत्र के गोडवा पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई। यहां बाइक सवारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचाया। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

मृतकों की पहचान अमन राय (24) पुत्र इंद्र प्रकाश, निवासी इमलिया कला, थाना कोतवाली नगर एवं बृजभूषण शर्मा (42), निवासी इमलिया खुर्द, थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर रमेश कुमार ने बताया कि एक युवक की मौत रेलवे क्रासिंग पार करते समय हुई है। जबकि, दो अन्य युवकों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *