{“_id”:”67cb3e1194e6da72d70c8174″,”slug”:”supply-resumed-even-after-shutdown-lineman-died-colleague-injured-orai-news-c-224-1-ori1005-126692-2025-03-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: शटडाउन लेने पर भी सप्लाई कर दी चालू, लाइनमैन की मौत, साथी घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Sat, 08 Mar 2025 12:12 AM IST

Supply resumed even after shutdown, lineman died, colleague injured


loader



माधौगढ़। निजी नलकूप का कनेक्शन करने गए दो लाइनमैन हाईटेंशन लाइन की करंट की चपेट में आ गए। इससे दोनों बुरी तरह झुलस गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल भिजवाया। जहां एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे को रेफर कर दिया गया है। हादसा अचानक लाइन चालू कर देने से हुआ है।

Trending Videos

गोहन थाना क्षेत्र के सरावन कंचनपुर स्थित सब स्टेशन 33 केवी के गोहन फीडर पर दादनपुर निवासी देवीचरन के खेत पर बने निजी नलकूप का कनेक्शन करने प्राइवेट लाइनमैन रेंढ़र थाना क्षेत्र के धंजा गांव निवासी राघवेंद्र (24) अपने साथी पजौनिया गांव निवासी रिंकू (25) के साथ शुक्रवार को गया था। शटडाउन लेकर दोनों खंभे पर चढ़कर हाईटेंशन लाइन के तार सही कर रहे थे।

तभी फीड़र से सप्लाई चालू कर दी गई। इससे दोनों करंट की चपेट में आकर झुलस कर नीचे गिर गए। चीखपुकार सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने सीएचसी पहुंचाया। जहां राघवेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि रिंकू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सरावन कंचनपुर फीडर पर तैनात जेई राजकुमार वर्मा का कहना है कि सब स्टेशन पर तैनात एसएचओ ने बिना बताए सप्लाई चालू कर दी, इससे हादसा हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *