Taj Express canceled till 5 March these six trains were also canceled

ट्रेन सांकेतिक आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रयागराज महाकुंभ में स्पेशल ट्रेनों के संचालन की वजह से सात ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इनमें गाड़ी संख्या (12280-79) नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तक चलने वाली ताज एक्सप्रेस अब पांच मार्च तक निरस्त रहेगी। वहीं छह अन्य ट्रेनों को 24 से 28 तक रद्द किया गया है।

Trending Videos

इसके अलावा गाड़ी संख्या 64626 आगरा कैंट-इटावा मेमू, 64625 इटावा-आगरा कैंट, 64956 टूंडला-आगरा कैंट मेमू, 64957 आगरा कैंट-पलवल पैसेंजर, 64958 पलवल-आगरा कैंट मेमू, 64955 आगरा कैंट-टूंडला मेमू गाड़ियां 28 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। इससे यात्रियों को मुश्किलें बढ़ गई हैं। दूसरी ओर, डीग से वाया गोवर्धन, मथुरा होकर आगरा कैंट से जाने वाली डीग-सूबेदारगंज का संचालन रविवार को भी जारी रहा। साधारण कोचों वाली यह ट्रेन लगातार संचालित की जा रही है। ब्यूरो

आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस 28 तक रद्द

गाड़ी संख्या 12195-96 आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा किला एक्सप्रेस को 24 से 28 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *