UP: Fight in trains going to Mahakumbh, people entered the coach of disabled people; Traveling while standing

महाकुंभ जाने वाली ट्रेनें भरीं।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


चारबाग रेलवे स्टेशन पर रविवार को प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में अन्य दिनों की तरह भीड़ रही। ट्रेनों के प्लेटफॉर्मों पर लगते ही मुसाफिर बोगियों में सवार हो गए। जीआरपी व आरपीएफ सहित सिविल पुलिस ने व्यवस्थाओं को संभाला। लंबे समय बाद सुरक्षा व्यवस्थ चाक-चौबंद नजर आई।

Trending Videos

महाकुंभ अंतिम चरण में है। लखनऊ से बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने ट्रेनों व बसों से प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई है। ऐसे में वीकेंड पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में श्रद्घालुओं की खासी भीड़ नजर आई। शाम में रवाना होने वाली गंगा गोमती व इंटरसिटी पूरी तरह खचाखच भर गईं। वहीं लंबे समय बाद त्रिवेणी पटरी पर उतरी। त्रिवेणी एक्सप्रेस ने यात्रियों को राहत दी। साथ ही चारबाग के अलावा आलमनगर, गोमतीनगर से 14 स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के लिए चलाई गईं, जिससे यात्रियों को सफर के संकट से जूझना नहीं पड़ा। हालांकि सीटों के लिए मारामारी बनी रही। खास बात यह है कि चारबाग स्टेशन पर पिछले दिनों यात्रियों की भीड़ को संभालने में आरपीएफ व जीआरपी जवान पूरी तरह विफल साबित हुए थे। वहीं रविवार को आरपीएफ-जीआरपी के अतिरिक्त सिविल पुलिस की टीम भी पहुंची थी, जिनकी मुस्तैदी से व्यवस्थाएं नियंत्रण में रहीं।

भीड़ अंदर, दिव्यांग-महिलाएं बाहर

चारबाग से रवाना हुई ट्रेनों के दिव्यांग व महिला कोच के हालात कुछ ऐसे थे कि भीड़ ताकत के बल पर बोगियों में घुस गई, जबकि दिव्यांग व महिलाएं बाहर खड़ी रह गईं। जीआरपी व आरपीएफ ने महिलाओं को उनकी बोगियों में बैठने में मदद की। लगेजयान में सवार यात्रियों को भी नीचे उतारा गया।






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *