राजधानी लखनऊ में किराये के मकान में रहने वाली दीक्षा (17) ने बृहस्पतिवार देर रात फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र के समौदीपुर की है।

Trending Videos

इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि किशोरी मूल रूप से पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली थी। वह मां अनीता व छह साल की बहन के साथ यहां रह रही थी। वह घरों में काम करती है। मां अनीता ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की सुबह जब वह सोकर उठी तो उन्होंने बेटी को फंदे से लटका देखा। बेटी फोन पर अक्सर किसी से बात करती थी। मां ने बेटी से फोन पर बात करने वाले के खिलाफ तहरीर देने की बात कही है। इंस्पेक्टर का कहना अभी तक तहरीर नहीं मिली है।

गोमती में डूबने से निजी कंपनी के कर्मी की मौत

दूसरी घटना गौतमपल्ली क्षेत्र में हुई। बृहस्पतिवार को देर रात सुल्तानपुर के रहने वाले प्रतीक मिश्रा (22) गोमती नदी में डूब गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां उनकी मौत हो गई।

प्रतीक के पिता नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि 20 फरवरी को बेटा दिल्ली के एक मॉल में नौकरी करने की बात कह कर घर से निकला था। कुछ दिन पहले काम छूटने पर लखनऊ आ गया था। वह चिनहट के कमता में किराये पर रहकर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में काम करता था। 

यह भी पढ़ेंः- UP: श्रावस्ती और शाहजहांपुर में गिरे ओले, महराजगंज में सर्वाधिक 58 मिमी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

बृहस्पतिवार की रात 2 बजे गोमती रिवर फ्रंट के किनारे लोगों को गोमती में डूब रहे बेटे की चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने डूब चुके युवक को निकालकर ट्रामा सेंटर पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। प्रतीक की बाइक नदी किनारे खड़ी मिली थी।

इकलौते बेटे की मौत से अवसाद में परिवार

प्रतीक के परिवार में मां रीता और बहन हैं। मां को इकलौते बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही वह बेसुध हो गईं। पूरा परिवार अवसाद में चला गया। इसी वर्ष नवंबर में उसकी शादी होनी थी। पिता नरेंद्र ने जांच की पुलिस से जांच की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *