tethered drones to protect the Taj Mahal

ताजमहल की सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम इंस्टाल किया गया है। टीथर्ड ड्रोन भी उपलब्ध कराया गया है। इसकी मदद से रेड जोन के साथ ही यलो और ग्रीन जोन में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। इसके लिए दो बार ट्रायल भी हो चुका है। जल्द 100 और कैमरे भी लगाने की योजना है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि सोमवार को एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इसमें सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए खाका खींचा गया। हाल ही में एंटी ड्रोन सिस्टम मिल गया है। इसकी मदद से ताज के 500 मीटर के दायरे में उड़ने वाले ड्रोन को गिरा दिया जाएगा। इसके ऑपरेटर की भी पहचान की जा सकेगी। इसके साथ ही टीथर्ड ड्रोन भी मिल गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *