

{“_id”:”67e99c84a6f9c77b740a53e1″,”slug”:”the-doctor-was-writing-a-prescription-while-lying-on-the-bed-video-went-viral-jhansi-news-c-168-1-mrn1002-101822-2025-03-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: चिकित्सक पलंग पर लेटकर लिख रहा था पर्चा, वीडियो वायरल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मऊरानीपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर का बिस्तर पर लेटकर दवाई लिखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात एक चिकित्सक की संवेदनहीनता देखने को मिली। जहां एक महिला दिखाने के लिए सीएचसी पहुंची तो चिकित्सक लेटकर मरीज को पर्चा लिख रहे थे। महिला बैठी रही और चिकित्सक लेटकर पर्चा लिखता रहा। किसी व्यक्ति अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।