{“_id”:”67ebe6e80612342d5f0c0f12″,”slug”:”etawah-woman-experienced-labour-pain-in-holi-special-train-son-born-2025-04-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah: होली स्पेशल ट्रेन में महिला को हुई प्रसव पीड़ा, जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जन्मा बेटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 01 Apr 2025 06:48 PM IST
Etawah News: होली स्पेशल ट्रेन में महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। रेलवे के डॉक्टर व आरपीएफ टीम ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला ने बेटे को जन्म दिया।
नवजात शिशु के साथ कंचन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
होली स्पेशल ट्रेन में सोमवार रात महिला को प्रसव पीड़ा हुई। आरपीएफ ने इटावा जंक्शन पर महिला को उतरवाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार सुबह महिला ने बेटे को जन्म दिया। जज्जा व बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। इस दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट तक खड़ी रही।
Trending Videos
प्रतापगढ़ के भैंसगंज निवासी अमरदीप पत्नी कंचन (35) व छह साल के बेटे के साथ दिल्ली के बदरपुर में किराए के मकान में रहते है। वह होली में घर आए थे। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह ट्रेन संख्या 02275 होली स्पेशल ट्रेन सूबेदारगंज-आनंद बिहार सुपरफास्ट से लौट रहे थे। फफूंद स्टेशन पहुंचने पर गर्भवती कंचन को प्रसव पीड़ा हुई। इटावा जंक्शन पर यह ट्रेन सुबह तड़के दो बजकर 46 मिनट पर पहुंची। यहां पहले से मौजूद रेलवे के डॉक्टर व आरपीएफ टीम ने महिला को गंभीर हालत में महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया।