संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। स्लीपर कोच में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने कोच में टीटीई के कोच अटेंड न करने की शिकायत की। आरोप लगाया कि उनकी जगह अन्य कर्मचारी कोच चेक कर रहे थे। इसका संज्ञान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने लिया। रेल अधिकारी इस मामले की पड़ताल में जुट गए हैं।
निजामुद्दीन से प्रदीप चौहान ट्रेन 12122 मप्र संपर्क क्रांति में जबलपुर जाने के लिए अपने परिवार के साथ स्लीपर कोच में सवार हुए। निजामुद्दीन से चलकर ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंच गई पर एक बार भी टीटीई टिकट चेक करने नहीं पहुंचा। उनका आरोप था कि उनके स्थान पर कोई और कर्मी यात्रियों के टिकट चेक कर रहे थे। इसे लेकर उन्होंने एक वीडियो बनाकर एक्स पर साझा किया। इसका संज्ञान रेल मंत्री ने लिया। इस पर स्थानीय स्तर के अधिकारी भी सकते में आ गए।
पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि ट्रेन में स्क्वाड के कर्मी टिकट की जांच करने चढ़े थे। वहीं, ट्रेन क्रमांक 12533 पुष्पक एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे राशिद फरीदी ने शिकायत की कि कोच एस-2, एस-3 और एस-4 रिजर्व बोगी नहीं बल्कि जनरल बोगी बन गई है। उनका आरोप था कि टीटीई ने उनसे रुपये लेकर उन्हें रिजर्व कोच में भर दिया। ऐसे में रिजर्वेशन के यात्रियों को टॉयलेट जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।