The miscreant got injured after being shot in the leg


loader



Trending Videos

झांसी। सोमवार आधी रात थाना नवाबाद के भगवंतपुरा रोड पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। उरई के राजेंद्र नगर निवासी विपिन कंजड़ पांव में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके साथ उसका बहनोई कोमल एवं दीपक गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने उनके पास से 36,500 रुपये बरामद किए हैं। सीओ सिटी रामवीर सिंह के मुताबिक आरोपी के खिलाफ उरई समेत कई थानों में तेरह से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अधिकांश मामलों में यह लोग जेब तराशी करते थे। कुछ दिनों पहले भी जेब तराशी के एक मामले में इनका नाम ससामने आया था। पुलिस इसके बाद से उनको तलाश रही थी। ब्यूरो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *