The woman was kidnapped and robbed and then thrown away

woman
– फोटो : freepik

विस्तार


कासगंज के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र में एक महिला नशे की स्थिति में रेलवे फाटक के पास पड़ी मिली। पुलिस ने लोगों की सूचना पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। महिला का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। दो जहरखुरानों ने हाथरस की महिला को अलीगढ़ से अगवा किया और गंजडुंडवारा के रेल फाटक के पास सामान लूटकर महिला को छोड़ गए। गंजडुंडवारा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Trending Videos

पीड़ित मंजू देवी निवासी गांव रामपुर हाथरस के पति रूम सिंह ने बताया कि मंजू शुक्रवार को अलीगढ़ कोर्ट में तारीख पर हाथरस से गई थी। दोपहर के बाद जब वह कोर्ट से बाहर आई तो दो जहरखुरानों ने उसे नशीला रुमाल सूंघाकर बेहोश कर दिया और किसी वाहन से लाकर गंजडुंडवारा के रेलवे फाटक के पास छोड़ दिया। 

उन्होंने बताया कि महिला के कान के कुंडल, उसके पर्स में रखी 800 रुपये की नकदी व अन्य सामान जहरखुरान लूट ले गए। रात करीब डेढ़ बजे होश आने पर उसने आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी और पति को सूचना दी। 

पुलिस महिला को पहले सिढ़पुरा के अस्पताल ले गई। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि  महिला की शिकायत के आधार पर गंजडुंडवारा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला को जहरखुरानी का शिकार हुई है। घटना की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *