{“_id”:”67950651bc6f8c1a2409f341″,”slug”:”up-board-exam-strong-room-will-be-opened-one-hour-before-the-start-of-the-exam-these-will-be-responsible-aft-2025-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी बोर्ड : परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले खोला जाएगा स्ट्रांग रूम, पेपर के आने के बाद होगी ये प्रक्रिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
यूपी बोर्ड। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश में 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इससे पहले फरवरी के पहले सप्ताह में पूरे प्रदेश में परीक्षा के लिए पेपर जिलों में भेजे जाएंगे। पेपर की सुरक्षा व बेहतर रखरखाव के लिए शासन ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। साथ ही कहा है कि परीक्षा से पहले पेपर बाहर आने पर संबंधित स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व बाहरी केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे।
Trending Videos
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि स्ट्रांग रूम जहां डबल लॉक अलमारी में पेपर रखे हैं को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले खोला और पेपर समाप्त होने के एक घंटे के बाद सील किया जाएगा। पेपर की सुरक्षा के लिए वॉयस रिकॉर्डर, नाइट विजन युक्त सीसीटीवी कैमरा युक्त एक कमरे को स्ट्रांग रूम बनाया जाए। यहां पर पेपर रखने के अलावा कोई गतिविधि नहीं होगी। स्ट्रांग रूम की चाभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी।
कमरे को खोलने व बंद करने की जानकारी भी लॉग बुक-रजिस्टर में दर्ज की जाएगी। इसी तरह स्ट्रांग रूम की डबल लॉक अलमारी को खोलने व सील करने की प्रक्रिया केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट (तीनों) की उपस्थिति में ही की जाएगी। इसका भी रजिस्टर मेंटेन किया जाएगा। उन्होंने कहा है इस रजिस्टर की फोटो डीआईओएस के वाट्सअप पर भेजी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर पेपर पहुंचने से तीन दिन पहले स्ट्रांग रूम बना लिया जाए और 24 घंटे सीसीटीवी कैमरा सक्रिय रखा जाए।
अपर मुख्य सचिव ने सभी डीएम, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक व सचिव, सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक व डीआईओएस को निर्देश दिया है कि स्ट्रांग रूम में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी का मोबाइल फोन के साथ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पेपर लीक जैसी किसी भी घटना पर रोक लगाने के लिए पेपर पहुंचने के दिन से ही 24 घंटे निगरानी डीएम द्वारा कराई जाएगी। इसके लिए वह टीम गठित कर उसकी निगरानी कराएंगे।