{“_id”:”6793f7045e180e613b0d8011″,”slug”:”there-will-be-an-investment-of-rs-7180-crore-in-jhansi-in-the-field-of-tourism-75-investors-signed-the-agreement-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-480954-2025-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: पर्यटन के क्षेत्र में झांसी में होगा 7,180 करोड़ का निवेश, 75 निवेशकों ने किया करार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। आने वाले समय में झांसी में पर्यटन क्षेत्र में 7,180 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसके लिए 75 निवेशकों ने सरकार से करार किया है। वे यहां पांच सितारा होटल, वाटर पार्क जैसी परियोजनाएं विकसित करेंगे। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
झांसी और बुंदेलखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। प्रकृति ने इस क्षेत्र को खूब संवारा है। इसके बावजूद यहां पर्यटकों की आमद कम रहती है, लेकिन अब यह कमी दूर होने जा रही है। सरकार की पहल पर 75 निवेशकों ने यहां अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए सरकार से करार किया है। ये निवेशक यहां 7,180 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। रेस्टोरेंट व आधुनिक सुविधाओं से युक्त ढाबों का भी निर्माण करेंगे। निवेशकों की ओर से इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दीं गईं हैं।