loader

There will be an investment of Rs 7,180 crore in Jhansi in the field of tourism, 75 investors signed the agreement.



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। आने वाले समय में झांसी में पर्यटन क्षेत्र में 7,180 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसके लिए 75 निवेशकों ने सरकार से करार किया है। वे यहां पांच सितारा होटल, वाटर पार्क जैसी परियोजनाएं विकसित करेंगे। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

झांसी और बुंदेलखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। प्रकृति ने इस क्षेत्र को खूब संवारा है। इसके बावजूद यहां पर्यटकों की आमद कम रहती है, लेकिन अब यह कमी दूर होने जा रही है। सरकार की पहल पर 75 निवेशकों ने यहां अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए सरकार से करार किया है। ये निवेशक यहां 7,180 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। रेस्टोरेंट व आधुनिक सुविधाओं से युक्त ढाबों का भी निर्माण करेंगे। निवेशकों की ओर से इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दीं गईं हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *