{“_id”:”6793e3e81e32e46a4a0efad7″,”slug”:”lakhs-of-cash-and-goods-stolen-from-brahmakumari-ishwariya-ashram-orai-news-c-224-1-ori1005-125076-2025-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय आश्रम से लाखों की नकदी व सामान चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Lakhs of cash and goods stolen from Brahmakumari Ishwariya Ashram

आश्रम की टूटी पड़ी दानपेटिका को दिखातीं शिवी दीदी। 
– फोटो : संवाद

कदौरा। थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चोरों ने ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय आश्रम से लाखों रुपये की नकदी व सामान पार कर दिया। घटना के समय आश्रम में कोई नहीं था। सुबह सफाई कर्मी ने टूटा ताला देख इसकी जानकारी सदस्य को दी।

Trending Videos

सूचना पर सीओ फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। घटना से क्षेत्र में खलबली मची है। लोगों का कहना है कि तीन दिन में दो घटनाएं हो चुकी हैं और पुलिस हांथ पर हाथ धरे बैठी है।

थाना क्षेत्र के जोल्हूपुर-हमीरपुर हाईवे किनारे बने ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय आश्रम में सदस्य उमा दीदी व उनकी सहयोगी शिवी रहती हैं। वह एक सप्ताह से शांति जागरूकता आह्वान कार्यक्रम के लिए महोबा गईं थीं और आश्रम में ताला पड़ा था। शुकवार को सफाई कर्मचारी ने उन्हें जानकारी दी कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा है। इस पर जब वह आश्रम पहुंची तो देखा कि अंदर सामान भी फैला है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सीओ एके सिंह थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की।

दीदी उमा ने बताया कि चोर मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और आश्रम के कमरे में रखी अलमारी में रखे पांच लाख रुपये व कीमती चांदी का सामान ले गए। उन्होंने बताया कि चोर दानपेटी भी तोड़कर रुपये निकाल ले गए हैं।

बताया कि मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रुपये अलमारी में रखे थे, वह चोर ले गए हैं।

सीओ अवधेश कुमार सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है, अभी तक तहरीर नही मिली है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *