{“_id”:”67b4e21f162329537f08e430″,”slug”:”three-devotees-travelling-in-a-car-returning-from-maha-kumbh-died-in-an-accident-mathura-news-c-29-1-mtr1013-357746-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दर्दनाक हादसा: ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, कुंभ स्नान कर लौट रहे थे सभी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार
विस्तार
प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर घर लौट रहे जिले के नदबई क्षेत्र के गांव उटारदा निवासी श्रद्धालुओं की कार को तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।
Trending Videos
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
हादसा उत्तर प्रदेश के इटावा में हुआ। गांव उटारदा निवासी रमेश ने बताया कि गांव निवासी श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के बाद सोमवार को घर लौट रहे थे। रास्ते में इटावा के पास उनकी कार को एक तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
गाड़ी चालक मोहन सिंह की मां लीला देवी, सास कमलेश देवी और ससुर बच्चू सिंह की मौत हो गई, वहीं मोहन सिंह और उनकी चाची राजकुमारी घायल हो गए। लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद शवों के आज गांव पहुंचने की संभावना है।