मैलानी-नानपारा रेल मार्ग पर पलिया की अतरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास हो रहे पानी के रिसाव को रोके जाने के बाद अभी रेल लाइन से खतरा टला नहीं है। इसके चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण 14 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। एक सप्ताह पहले पानी का रिसाव होने से निरस्तीकरण सात जुलाई तक था, अब सात दिन और बढ़ा दिए गए हैं।
Trending Videos
पानी का रिसाव बंद होने और पटरी दुरुस्त होने पर आठ जुलाई से ट्रेनों का संचालन होने की उम्मीद थी, लेकिन एक दिन पहले रिसाव बंद होने के बाद भी पटरी के दोनों किनारों को मजबूत करने का काम अभी बाकी है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जन संपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि मरम्मत कार्य पूरा न होने के चलते निरस्तीकरण 14 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
इधर, मैलानी, पलिया, तिकुनिया क्षेत्र के अधिकांश लोगों को इसी रेल मार्ग से बहराइच-गोंडा की ओर आना जाना रहता है, लेकिन ट्रेनों के बंद होने से अब लोगों को सड़क मार्ग से जाना पड़ रहा है। किराया अधिक लगने के साथ ही परेशानी और समय भी अधिक लगता है।