अलीगढ़ एसएसपी संजीव सुमन ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस निरीक्षक, उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए उन्हें नई तैनाती दी है। 

Trending Videos

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक दुष्यंत तिवारी को थाना खैर में नई तैनाती दी है। निरीक्षक मनोज कुमार को थाना इगलास से प्रभारी निरीक्षक गोंडा बनाया गया है। इसी तरह उपनिरीक्षक अनिल कुमार को यूपी 112 से चौकी प्रभारी गोरई, थाना इगलास नीतू वर्मा को गांधीपार्क से चौकी प्रभारी नाैरंगाबाद, मनोज कुमार शर्मा को छर्रा से चौकी प्रभारी कस्बा हरदुआगंज, रामवीरेश को गोंडा से चाैकी प्रभारी अतराैली गेट, सिविल लाइंस बनाया है। इगलास कोतवाली में तैनात सुशील यादव को चाैकी प्रभारी तोछीगढ़ बनाया है। वहीं, अशोक कुमार चाैकी प्रभारी जेल थाना सिविल लाइंस को चाैकी प्रभारी ओजोन सिटी थाना महुआखेड़ा बनाया गया है। इसके अलावा एसएसपी ने जनपद भर में विभिन्न थानों में लंबे समय से तैनात 823 मुख्य आरक्षी व आरक्षियों को नए थानों में तैनाती दी है। 

पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें … लिस्ट

                           



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *