Two died in an accident near Shravasti airport gate.

घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


कटरा स्थित श्रावस्ती स्थित एयरपोर्ट गेट के सामने मंगलवार बाइक व मोपेड की आमने सामने भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक व मोपेड सवार एक युवक व एक किशोर की मौत हो गई जबकि एक मासूम, एक महिला व एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कालेज बहराइच रेफर किया गया है।

Trending Videos

नवीन मार्डन थाना कटरा क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ पंडित निवासी सोनू गुप्ता (16) पुत्र सुरेश कुमार मंगलवार को मोपेड़ से कटरा बाजार आया था। जहां से वह गांव के ही हर्षित गुप्ता (15) पुत्र राकेश के साथ वापस गांव लौट रहा था। इसी बीच थाना क्षेत्र के ही गोपालपुर निवासी थानेदार उर्फ अजय कुमार तिवारी (35) अपनी मां सुषमावती तिवारी (60) पत्नी शोभाराम व तीन वर्षीय बेटे रुद्र तिवारी के साथ बाइक से वीरपुर की तरफ से कटरा की ओर आ रहा था।

जैसे ही दोनों सवार श्रावस्ती एयरपोर्ट गेट के सामने पहुंचे तभी दोनों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर तेज होने के कारण सोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी इकौना पहुंचाया जहां चिकित्सक ने अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि हर्षित, सुषमा व रुद्र को सीएचसी इकौना पहुंचाया गया।

जहां सुषमा, हर्षित व रुद्र की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया है। दोनों ही बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। इस बारे में थानाध्यक्ष कटरा योगेश कुमार सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। 






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *