{“_id”:”67bdb93198636f5acb008183″,”slug”:”three-brothers-died-in-road-accident-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: सात महीने पहले हुई शादी…एक हादसे ने छीन ली खुशियां, तीन भाइयों की हुई माैत; नहीं रुक रहे आंसू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अस्पताल में घायल का इलाज करते चिकित्सक। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
एटा के थाना नयागांव क्षेत्र के रजपुरा में सोमवार रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन भाइयों की मौत हो गई। इनमें से एक की शादी महज सात महीने पहले हुई थी। पूर्व ही हुई थी। गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
Trending Videos
गांव रजपुरा निवासी संजय ने बताया कि भतीजे गुलशन का विवाह 7 माह पूर्व ही हुआ था। वह अपने परिवार के ही तहेरे भाई आदेश उर्फ आशू व गीतम सिंह और पड़ोसी श्रीकृष्ण के साथ खेतों में मजदूरी करके पैदल घर लौट रहे थे।
सभी लोग गांव के लगभग 500 मीटर दूर तमरौरा मोड़ के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग व परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना देते हुए चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
यहां चिकित्सक ने आदेश, गुलशन और गीतम को मृत घोषित कर दिया। श्रीकृष्ण का एक निजी क्लीनिक में उपचार चल रहा है। घटना के बाद मृतकों के घर पर मातम पसर गया है। संजय ने बताया कि गुलशन पर खेती नहीं थी। मजदूरी करके अपना व परिवार का भरण पोषण करता था।