Two died in an accident on barabanki bahraich highway.

हादसे में मृतक कलीराम व कुंदन।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर रविवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Trending Videos

पेड़ से टकराई बाइक, मौके पर हुई मौत

पुलिस के अनुसार, रामनगर थाना क्षेत्र के तेलियानी गांव के पास यह हादसा हुआ। मृतक युवक बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतकों की पहचान और गांव में मातम

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बिठूरा गांव में कुंदन (18) और कालीराम (19) के रूप में हुई है, जो बिठूरा गांव के निवासी है।। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *