brother murdered his sister police stunned after knowing truth

हत्या (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के एत्मादौला क्षेत्र के टेढ़ी बगिया में सोमवार सुबह महिला की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के महिला के भाई ने अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी भाई मौके से भाग निकला। बताया जा रहा है कि हत्याकांड के पीछे की वजह बहन के बेटा का मामी से करीबी का रिश्ता रहा। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। 

Trending Videos

टेढ़ी बगिया की रहने वाली कोमल अपने भाई के साथ ही रहती थी। बताया गया है कि रविवार की रात कोमल का उसके भाई के साथ विवाद हो गया। ये विवाद कोमल के बेटे को लेकर हुआ। कोमल के बेटे और  उसके भाई की पत्नी के बीच नजदीकियां इस कत्ल की वजह मानी जा रही हैं। 

हत्याकांड के बाद आरोपी भाई फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *