{“_id”:”67b56447f8d8e665620ad128″,”slug”:”up-board-exam-2025-centers-are-not-connected-to-surveillance-command-centre-cameras-found-switched-off-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP Board Exam 2025: परीक्षा की ये कैसी तैयारी, सर्विलांस कमांड सेंटर से नहीं जुड़े केंद्र; बंद मिले कैमरे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
UP Board Exam 2025 – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सिर्फ एक सप्ताह शेष है, लेकिन अभी तक न तो सभी परीक्षा केंद्र कमांड सेंटर से जुड़ सकें हैं और न ही सभी के कैमरे चालू हुए हैं। मंगलवार को मंडल पर्यवेक्षक डॉ. मुकेश अग्रवाल शाहगंज स्थित राजकीय इंटर काॅलेज (जीआईसी) सर्विलांस कमांड सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे तक उन्होंने यहां निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
Trending Videos
मंडल पर्यवेक्षक ने जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर को परीक्षा के लिए बनाए गए सभी 166 केंद्रों के कैमरों को कमांड सेंटर से जुड़वाने के निर्देश दिए। कहा कि परीक्षा केंद्र के सभी कक्ष सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर युक्त होने चाहिए, जिससे परीक्षा के समय लगातार निगरानी की जा सके। बताया कि बोर्ड परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। दो सर्विलांस कमांड सेंटर बनाए हैं। जिसमें आगरा के लिए जीआईसी और मंडल के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक के कार्यालय में सेंटर बनाया गया है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स की तैनाती की जाएगी। अतिसंवेदनशील और संवेदनशील केंद्रों पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) सक्रिय रहेगी। नकल माफियाओं पर नजर रखी जाएगी। बता दें आगरा में बोर्ड परीक्षा 166 केंद्रों पर होगी। जिसमें 21 केंद्र अतिसंवेदनशील और 57 केंद्र संवेदनशील हैं।
दें सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम की जानकारी
डॉ मुकेश अग्रवाल ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम की विस्तृत रूप से जानकारी दें। उन्होंने कहा कि नकल की रोकथाम के लिए 6 सचल दलों का गठन किया गया है। कड़े निर्देश दिए गए हैं कि सचल दल में कोई भी शिक्षक दागदार छवि वाला नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि बुधवार से प्रश्नपत्रों का वितरण शुरू हो जाएगा। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को प्रश्नपत्रों को डबल लॉकर में सीसीटीवी की निगरानी में रखने के निर्देश दिए।