UP Budget 2025 Gift of Science City to Agra Money received for Bateshwar Museum and Medical College

सीएम योगी और सुरेश खन्ना।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


योगी सरकार ने इस बार के बजट में आगरा को साइंस सिटी का तोहफा दिया है। नक्षत्रशाला और साइंस सिटी की घोषणा बीते साल अक्तूबर में की गई थी। इस बार बजट में इसके लिए 38 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। श्रमजीवी महिला छात्रावास के निर्माण की मंजूरी दी गई है। बजट में बटेश्वर के मंदिरों के विकास कार्य, शिवाजी म्यूजियम, मेडिकल कॉलेज के इंटीग्रेटेड प्लान, आगरा मेट्रो और रबर चेक डैम के लिए भी बजट दिया गया है।

Trending Videos

उत्तर प्रदेश सरकार के बजट से उम्मीदें लगाए आगरा का एक हाथ खाली और एक भरा रहा है। पुरानी योजनाओं के लिए बजट जारी किया गया है, जबकि नई योजनाओं में केवल साइंस सिटी और महिला छात्रावास का निर्माण ही मंजूर किया गया है। फुटवियर, हैंडीक्राफ्ट, फूड प्रोसेसिंग और उद्योगों के लिए आगरा को लेकर कोई घोषणा बजट में नहीं की गई है। शहर के उद्यमी टेक्सटाइल पार्क, फूड पार्क और नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए बजट आवंटन की उम्मीदें लगाए हुए थे, जो पूरी नहीं हो पाईं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *