UP Budget 2025 of medicines and equipment increased in SN path for Mini AIIMS became easier

एसएन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के मिनी एम्स बनाने की राह और आसान हो गई है। यूपी सरकार ने एसएन कॉलेज को 162 करोड़ रुपये की सौगात दी है। इस बार औषधि और मशीनों का बजट बढ़ा दिया है। इससे मरीजों को दवाओं की किल्लत कम होगी। सुविधाएं भी बेहतर होंगी।

Trending Videos

प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि बड़े निर्माण के लिए 125 करोड़ रुपये मिले हैं। इसमें पुरुष-महिला छात्रावास समेत अन्य निर्माण कार्य में उपयोग होगा। पिछले बजट में 75 करोड़ रुपये दिए थे। सर्जिकल सामान के लिए 4 करोड़ रुपये तय किए हैं, बीते साल 2 करोड़ रुपये का बजट था। औषधि और रसायन के लिए 27 करोड़ रुपये का बजट दिया है। इससे ओपीडी, इमरजेंसी और भर्ती मरीजों के लिए दवाओं की खरीद होगी। बीते बजट में 26 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। मशीन और उपकरणों की खरीद के लिए 5 करोड़ रुपये मिले हैं। नशा विमुक्ति केंद्र के लिए बीते साल की तरह 50 लाख रुपये मिले हैं।

मानसिक स्वास्थ्य संस्थान को मिले 25 करोड़

मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट तय हुआ है। बीते 11 साल के बाद यह करीब 25 फीसदी बढ़ गया है। संस्थान के निदेशक प्रो. दिनेश राठौर ने बताया कि 2013 से अब तक 19.65 करोड़ रुपये ही बजट मिल रहा था। सरकार से इसे बढ़ाने की मांग की, जिस पर 25 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इसको मरीजों की दवाएं, भोजन, स्टाफ के वेतन और मरम्मत समेत अन्य कार्य में खर्च किया जाएगा।

लेडी लायल के नए भवन को नहीं मिला बजट

 लेडी लायल प्रशासन को निराशा हाथ लगी है। इसकी नई इमारत के लिए बजट नहीं मिला है। दरअसल, इंटीग्रेटेड प्लान के तहत लेडी लायल को एसएन कॉलेज क्षेत्र से स्थानांतरित किया जाना है। इसके भवन का निर्माण मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के पास एसएन की 5 एकड़ जमीन पर होना।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *