
गनर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”67c7f0b6274b4934d60b4b17″,”slug”:”up-more-than-20-influential-people-of-meerut-lost-their-pride-some-showed-pride-to-take-a-gunner-2025-03-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: गोवा में मौज-मस्ती करते पकड़ा गया गनर, जांच के बाद 20 रसूखदारों की सुरक्षा वापस, जानें इनके नाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गनर।
– फोटो : अमर उजाला
जनपद के 20 से ज्यादा रसूखदारों की हनक छीन गई है। एसएसपी ने उनकी सुरक्षा के लिए मुहैया कराए गए सरकारी गनर (सुरक्षाकर्मी) वापस बुला लिए। इससे रसूखदारों में खलबली मची है। अपनी जानमाल, तो कोई शान-शौकत का हवाला देकर सुरक्षा वापस दिलाने के लिए सिफारिश लगवा रहे हैं। बताया गया है कि खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा हटाई गई है। हालांकि, अभी भी जनपद में 98 लोगों को सुरक्षा मिली हुई है।