

{“_id”:”67c7639dd29f1bd17c0f3ce9″,”slug”:”roads-of-79-villages-will-be-renovated-with-rs-997-crores-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-506681-2025-03-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: 79 गांव की सड़कों का 9.97 करोड़ से होगा नवीनीकरण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद के 79 गांव के संपर्क मार्गों का जल्द ही नवीनीकरण किया जाएगा। ब्लॉक तालबेहट, जखौरा और बिरधा अंतर्गत 79 गांव की सड़कें खराब हो गई थीं। जगह-जगह गड्ढों से सड़क पर वाहनों की निकासी मुश्किल हो रही थी। वाहनों की निकासी से सड़कों पर धूल के गुबार उड़ रहे थे। इन सड़कों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। शासन ने मार्गों के सामान्य निर्माण के साथ ही नवीनीकरण के लिए स्वीकृति देते हुए 9.97 करोड़ की धनराशि जारी कर दी हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि ब्लॉक तालबेहट, जखौरा और बिरधा की सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पूर्ण होने के बाद निर्माण कार्य शुरु कराया जाएगा।