loader


यूपी के फतेहपुर जिले के गाजीपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शादीशुदा युवक को प्रेम-प्रसंग में रूह कंपाने वाली मौत दी गई है। पहाड़पुर में रविवार रात बेटी के शादीशुदा प्रेमी को बहाने से बुलाकर बाप और उसके परिवार ने जमकर पीटा। प्लास से हाथ और पैर की अंगुलियों के नाखून उखाड़ दिए। कान में पेचकस घुसेड़ दिया। मरणासन्न हालत में घर से बाहर फेंक दिया। रात भर युवक तड़पता रहा। सोमवार सुबह अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवती के पिता सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।




Trending Videos

UP Murder News Married Man Brutally Killed Over Love Affair in Fatehpur News in Hindi

2 of 7

बीनू का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


प्रेमिका के पिता से थे बीनू के दोस्ताना संबंध

गाजीपुर थाना क्षेत्र के सामियाना निवासी बीनू रैदास (27) घरों में पट्टी का काम करता था। घरों में पुट्टी व पेंट करने वाले बीनू का पहाड़पुर गांव में चचेरे भाई की ससुराल होने पर आना-जाना था। इसी बीच उसकी मुलाकात घर बनाने वाले राजगीर से हुई। एक ही रोजगार से जुड़े होने पर दोनों में दोस्ताना संबंध हो गए थे। युवक को आभास नहीं हुआ होगा कि दोस्त को प्रेम इतना नागवार गुजरेगा कि ऐसी मौत देगा।

 


UP Murder News Married Man Brutally Killed Over Love Affair in Fatehpur News in Hindi

3 of 7

विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद


पुट्टी पताई का काम करता था बीनू

थाना हुसैनगंज गांव सामियाना निवासी बीनू पुट्टी पताई का काम करता था। वह काम करने आसपास के क्षेत्र तक जाता था। उसके चचेरे भाई उमेश रैदास की थाना क्षेत्र के ही पहाड़पुर में ससुराल है। उसके चलते भी उसका वहां आना-जाना था। एक साल पहले पहाड़पुर निवासी एक गैरबिरादरी के घर बनाने का काम करने वाले राजगीर से मुलाकात हो गई।

 


UP Murder News Married Man Brutally Killed Over Love Affair in Fatehpur News in Hindi

4 of 7

जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद


राजगीर की बेटी से बीनू के हो गए थे प्रेम संबंध

दोनों का एक ही रोजगार होने से दोस्ती हो गई। उसका राजगीर के घर आना-जाना बढ़ गया। इस बीच राजगीर की बेटी से बीनू के प्रेम संबंध हो गए। इसकी भनक पिता समेत परिजनों को लग गई। उन्होंने बीनू को रास्ते से हटाने की ठानी। उसे रविवार शाम को नया पुरवा में नौटंकी देखने के लिए बुलाया। बताया जा रहा है कि वहां शराब भी पी गई। प्रेमिका के फोन करने पर देर रात करीब तीन बजे बीनू पहाड़पुर गांव में राजगीर के घर पहुंचा। 

 


UP Murder News Married Man Brutally Killed Over Love Affair in Fatehpur News in Hindi

5 of 7

विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद


युवती के परिवार वालों को किया गुमराह करने का प्रयास

वहां पिता, भाई ने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर बेदम पिटाई की। घर बनाने के औजारों को मारपीट में इस्तेमाल किया। सोमवार भोर पहर घर के बाहर मरणासन्न हालत में सड़क पर फेंक दिया। सुबह ग्रामीणों ने गंभीर हालत में युवक को देखकर चचेरे भाई के घरवालों को सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे और बीनू के पिता को बुलाया। इस दौरान प्रेमिका के परिजन घर पर ही मौजूद रहे। पुलिस का दावा है कि पहले युवती के परिवार वालों को गुमराह करने का प्रयास किया। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *