UP One Sided Love: girl was going to be someone else bride, so student shot her dead

अमरोहा में दो की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अमरोहा के देहात थाना क्षेत्र के शाहिदपुर उर्फ सादपुर गांव में पॉलिटेक्निक के छात्र आयुष उर्फ चाहत ( 20) ने एक युवती प्रीति (20) को गोली मारने के बाद खुद को गोली से उड़ा लिया। पुलिस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी जांच कर रही है। प्रीति की हत्या करने से दो घंटे पहले ही आयुष उर्फ चाहत तमंचा दिखाकर धमकी देकर गया था।

परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर

इस दौरान प्रीति अपने खेत पर थी। यह बात प्रीति ने अपने परिजनों से बताई थी। लेकिन, इसका अंदाजा किसी को नहीं था कि आयुष घटना को अंजाम दे देगा। देर रात परिजनों ने पुलिस घटना की तहरीर दे दी है। पुलिस के मुताबिक प्रीति और आयुष उर्फ चाहत के गांव के बीच की दूरी तीन किलोमीटर है।

प्रीति से शादी करने के लिए बनाया दबाव

प्रीति और आयुष एक दूसरे को अच्छी तरह जानते थे। आयुष उर्फ चाहत प्रीति से शादी करने के लिए दबाव बनाता था लेकिन, वह तैयार नहीं थी। परिजनों ने भी प्रीति की सहमति के बाद ही बिजनौर के रहने वाले युवक के साथ 12 जुलाई को मंगनी की थी। लड़के पक्ष ने भी गोद भराई की रस्म अदायगी पूरी कर ली थी।

चारा लेने के लिए खेत पर गई थी

दोनों परिवारों के बीच नवंबर माह के बाद शादी करने की योजना थी। परिजनों के मुताबिक बृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे प्रीति पशुओं को चारा लेने के लिए खेत पर गई थी। इस दौरान आयुष उर्फ चाहत शादी नहीं करने पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर गया था।

परिजनों को बताई थी पूरी बात

घर पहुंचने के बाद ये बात प्रीति ने अपने परिजनों को बताई थी। जिसके बाद परिजनों ने प्रीति से आयुष उर्फ चाहत के साथ शादी करने के बारे में पूछा था, लेकिन उसने इनकार कर दिया था। लेकिन, इससे पहले परिजन कुछ समझ पाते करीब छह बजे आयुष उर्फ चाहत ने प्रीति की गोली मारकर हत्या कर दी।

प्रीति गांव के करीब 300 मीटर दूर घटनास्थल पर कैसे पहुंची, परिजन भी इससे अनजान है। चर्चा है कि आयुष उर्फ चाहत एकतरफा प्यार करता था। जबकि प्रीति इसके लिए सहमत नहीं थी।

खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या

पुलिस के मुताबिक प्रीति की मंगनी होने से नाराज होकर आयुष उर्फ चाहत ने उसकी हत्या की और बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना में परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके पूरे मामले की जांच की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *