11:22 AM, 27-Feb-2025
अरैल घाट पर मेला क्षेत्र में सफाई अभियान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंच गए हैं। उन्होंने अरैल घाट पर मेला क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। महाकुंभ समापन पर सफाई अभियान चल रहा है।
11:05 AM, 27-Feb-2025
4 से 5 करोड़ श्रद्धालुओं को संगम तक लाने में सक्षम हुए: रेल मंत्री
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके नेतृत्व में इतना भव्य आयोजन हुआ… सभी के सहयोग से हम घनिष्ठ समन्वय के साथ काम कर पाए, जिसकी वजह से हम 13,000 ट्रेनों की योजना के मुकाबले 16,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन करने में सक्षम हुए। हम महाकुंभ के लिए लगभग 4 से 5 करोड़ श्रद्धालुओं को संगम तक लाने में सक्षम हुए… हमने सुनिश्चित किया कि महाकुंभ के 45 दिनों के दौरान श्रद्धालुओं को रखरखाव के मामले में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। पीएम नरेंद्र मोदी ने हमें महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था पर विचार करने और उन्हें भीड़ के रूप में न देखने के लिए निर्देशित किया… हम सभी व्यवस्थाओं का विश्लेषण करेंगे और रेलवे संचालन नियमावली में स्थायी बदलाव लाएंगे…”
#WATCH | Prayagraj, UP | Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw says, “… I would like to thank PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath under whose leadership such a grand event was organised… Everyone’s cooperation allowed us to work in close coordination, because of which… pic.twitter.com/RddTcXcLFw
— ANI (@ANI) February 27, 2025
10:37 AM, 27-Feb-2025
रेल मंत्री ने रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों से की मुलाकात
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों और अन्य रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की।
#WATCH | Uttar Pradesh | Railway Minister Aswini Vaishnaw meets RPF personnel and other Railway officials and employees at Prayagraj railway station. pic.twitter.com/VxadtunsAc
— ANI (@ANI) February 27, 2025
10:29 AM, 27-Feb-2025
Mahakumbh Live: सीएम योगी अरैल घाट पर सफाई में जुटे; कुंभ समापन पर अभियान; रेलवे कर्मियों से मिले रेल मंत्री
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 45 दिवसीय धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 का समापन हो गया, फिर भी प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों, कर्मचारियों और संस्थाओं को सम्मानित करेंगे। समारोह में मेले के दौरान बनने वाले चार विश्व कीर्तिमान के सर्टिफिकेट मिलने की भी उम्मीद है।