Weather of UP: यूपी में बीते दिनों हुई बारिश और ओले गिरने से पूरे कई शहरों में पारे में गिरावट आई। राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। 

 


UP: Temperatures in the state have dropped by 5 degrees in the last three days, rain forecast again from March

लखनऊ में हुई बारिश।
– फोटो : अमर उजाला।


loader



विस्तार


 राजधानी में सोमवार को हुई बूंदाबांदी और तेज रफ्तार पछुआ की वजह से मौसम खुशनुमा चल रहा है। शनिवार से मंगलवार के बीच तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 5.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 19 मार्च से पछुआ हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ेगी और अगले दो दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से नमी लेकर चलने वाली पुरवाई के असर से लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी। 20 मार्च तक मौसम शुष्क रहने वाला है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 31.8 डिग्री सेल्सियस तो वहीं, रात का पारा तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 16 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।

Trending Videos







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *