UP: Who is Anand Kumar, whom Mayawati trusted more than Akash Anand, he has been her confidant since the time

बसपा सुप्रीमो मायावती।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मायावती ने रविवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी समेत सभी पदों से हटा दिया है। बीते एक साल के भीतर मायावती ने आकाश आनंद पर दूसरी बार कार्रवाई की है। साथ ही, उन्होंने घोषणा की है कि अब उनके जीते-जी कोई उनका उत्तराधिकारी नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार (आकाश के पिता एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) और केंद्रीय समन्वयक रामजी गौतम को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाने के साथ देश भर में पार्टी संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

Trending Videos

आनंद ने कभी नहीं किया नुकसान

मायावती ने कहा कि अब आकाश के स्थान पर पूर्व की तरह आनंद कुमार ही पार्टी के कार्य करते रहेंगे। आनदं पहले की तरह ही अभी तक मेरा और पार्टी का सभी कार्य करते रहे हैं और कभी मुझे निराश नहीं किया। पार्टी व मूवमेंट को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाया। पार्टी के लोगों की सहमति से आनंद कुमार मेरी गैर-हाजिरी में पार्टी का पूरा पेपर-वर्क देखेंगे। वह इनकम टैक्स, कोर्ट के मामले, मेरे चुनावी दौरों आदि का भी प्रबंध देखते रहे हैं। अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर बसपा संस्थापक कांशीराम के बीमार होने पर और उस दौरान मेरे दौरे पर होने पर पूरी देखभाल करते रहे हैं। यह दिल्ली में पार्टी का सभी जरूरी कार्य देखने के साथ-साथ देशभर में पार्टी के लोगों से संपर्क बनाकर रखते है, जिसकी पूरी जानकारी समय-समय पर मुझे देते हैं। इसलिए वर्तमान हालात में इनको पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ नेशनल कोआर्डिनेटर भी बनाया गया है।






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *