संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 06 Apr 2025 12:39 AM IST

मुसाफिरखाना के गुन्नौर गांव में दुर्घटना के बाद रोते मृत मोहित के परिजन।-स्रोत : परिजन

{“_id”:”67f17fe9de445f9b4a0f408a”,”slug”:”vehicles-collided-father-died-son-injured-lucknow-news-c-96-1-ame1002-137783-2025-04-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: वाहन भिड़े, पिता की मौत, पुत्र घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 06 Apr 2025 12:39 AM IST
मुसाफिरखाना के गुन्नौर गांव में दुर्घटना के बाद रोते मृत मोहित के परिजन।-स्रोत : परिजन
अमेठी सिटी। मुसाफिरखाना के गुन्नौर गांव निवासी मोहित प्रजापति (27) की शुक्रवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उनका चार साल का पुत्र हेमराज गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा गौरीगंज से गुजरने वाले मुसाफिरखाना मार्ग पर रामगंज कौहार के पास हुआ, जब मोहित अपनी बाइक पर बेटे के साथ ससुराल गौरीगंज के दौलतपुर जा रहे थे और अज्ञात वाहन से टकरा गए।
मोहित के पिता भवानी प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा गौरीगंज के दौलतपुर स्थित ससुराल में रहता था और शुक्रवार को बाइक से नाती हेमराज के साथ घर गुन्नौर आया था। रात को मोहित अपने बेटे के साथ ससुराल लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। वह बताते हैं कि हादसे के बाद फोन पर जानकारी मिली कि उनका बेटा और नाती घायल हो गए हैं।
परिजन जब अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें बेटे की मौत की खबर मिली। नाती का उपचार चल रहा है। इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और वाहन व चालक की तलाश की जा रही है।