ventriloquist meets saint Premanand

संत प्रेमानंद के सामने प्रस्तुति देते कलाकार।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें महाराज खूब हंस रहे है और उन्हें हंसा रही थी जोजो और जॉनी की जोड़ी।

Trending Videos

दरअसल जयपुर के वेंट्रिलोक्विस्ट राहुल मिश्रा अपने जोजो और जॉनी नामक पपेट्स को लेकर संत प्रेमानंद महाराज से मिले। उन्होंने महाराज से संवाद किया, जिससे वे काफी प्रभावित हुए और हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। उन्होंने इस अनोखी कला की जमकर सराहना की। 

राहुल मिश्रा ने जब अपने पपेट्स के जरिए बातचीत शुरू की तो महाराज ने उत्सुकता से पूछा, ‘ये खिलौने खुद कैसे बोलते हैं?’ जब राहुल ने समझाया कि यह उनकी पेटबोली (वेंट्रिलोक्विज्म) कला का कमाल है। महाराज ने इससे प्रभावित होकर इनाम भी दिया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *