
नौटकी का मंचन करते कलाकार।
लखनऊ। नारी सशक्तीकरण और उसके विविध आयामों को जीवंत करती छंद आधारित नौटंकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शनिवार को हरिनगर स्थित रामदुलारी साहू मंडप में नौटंकी नारी के रूपक का मंचन किया गया। इसके लेखक एम अली मदहोश और निर्देशक निदा फातमा रहे। नीना मेमोरियल फिल्म एवं नाट्य कला रंगमंच के कलाकारों ने शानदार अभिनय से समाज में नारी के महत्व और उसके विविध रूपों को प्रभावशाली मंचन किया। सास की भूमिका में निदा फातमा, बेटी के किरदार में शिवानी, और पुत्र के रूप में राजेश सक्सेना के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम को ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी का सहयोग मिला।