{“_id”:”683ddf61b7d0df6fe402b6bb”,”slug”:”vice-president-jagdeep-dhankhar-security-lapse-at-airforce-station-in-agra-2025-06-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में चूक…बिना अनुमति एयरफोर्स स्टेशन में घुसे तीन लोग, फूल देकर किया स्वागत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से आगरा प्रशासन से जवाब-तलब होने पर खलबली मच गई है। एयरफोर्स स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं।
बिना अनुमति उप राष्ट्रपति का स्वागत करने घुसे तीन लोग। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष शंकर राव शिंदे की सुरक्षा में भारी चूक सामने आई है। उपराष्ट्रपति सचिवालय से अनुमोदित सूची के अलावा तीन अनधिकृत लोग बिना अनुमति के एयरफोर्स स्टेशन (टेक्निकल एरिया) में प्रवेश कर गए थे। उन्होंने उपराष्ट्रपति का स्वागत भी किया। सुरक्षा में इस लापरवाही पर सचिवालय ने आगरा प्रशासन से जानकारी मांगी है। आगरा प्रशासन ने एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारी से जवाब-तलब किया है। जांच शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
जीआईसी मैदान में रविवार को आयोजित लोकमाता अहिल्याबाई त्रिशताब्दी समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए थे। साथ में उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ भी थीं। महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष शंकर राव शिंदे भी एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।