VIDEO : A spark came out from the high tension wire and 10 bigha wheat crop turned into ashes

झांसी के मऊरानीपुर में ग्राम कुआगांव स्यावनी में दोपहर में अचानक हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। जिसमें लगभग 10 बीघा की फसल जलकर राख हो गई। ग्राम कुआगांव स्यावनी निवासी हरीचरन, भगवानदास, रमेश अहिरवार की गेहूं की सूखी फसल में हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से दोपहर में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई, ग्रामवासियों ने एक ओर आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं फायरब्रिगेड को सूचना दी, मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक फसल राख हो गई। पीड़ितों ने तहसील प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *