
तंबाकू-पान मसाला, शराब, फास्टफूड के शौकीनों के मसूड़े और जबड़े बीमार पड़ रहे हैं। संक्रमण और खोखले होने से 50 की उम्र में ही दांत हिलने लग रहे हैं। फतेहाबाद रोड स्थित होटल में इंडियन एसोसिएशन कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स कार्यशाला के दूसरे दिन विशेषज्ञों ने इस पर चिंता जताते हुए व्याख्यान दिए।