
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के पूंछ के बरोदा बबाई गांव के पास स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सवार सभी बच्चे बस के नीचे दब गए। हादसे में 15 बच्चे घायल हो गए।
बस का शीशा तोड़कर किसी तरह सभी को बाहर निकाला गया। सभी को अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर पांच बच्चे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिए गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस की रफ्तार तेज होने से हादसा हुआ। पुलिस आरोपी चालक बलबीर सिंह उर्फ बब्बा को तलाश रही है।
पूंछ कस्बे के मायानन्द इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले तीस स्कूली बच्चों को लेकर चालक बलवीर निकला था। सभी स्कूली बच्चे 12-14 साल के बीच हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बस जैसे ही पूंछ के बरोदा बबाई गांव के बीच पहुंची, तभी रफ्तार तेज होने से पुलिया के पास चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा।
सड़क किनारे जाकर बस पलट गई। चालक गेट खोलकर निकल भागा। बस पलटने से चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग भी पहुंच गए। लोगों ने शीशा तोड़कर किसी तरह घायलों को बाहर निकाला।